जनपद हापुड़ में नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा में पारिवारिक विवाद के चलते जीजा ने साले को चाकू मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
मोहल्ला मजीदपुरा निवासी आदिल ने बताया कि उसकी बहन का निकाह थाना देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा निवासी युवक से हुआ था। निकाह के बाद से जीजा आए दिन उसकी बहन के साथ मारपीट करता आ रहा है। चार दिन पहले जीजा ने बहन को बेरहमी से पीटा। बहन की जानकारी होने पर वह बहन को अपने घर ले आया।
सोमवार दोपहर जीजा ने फोन करके बताया कि वह उसकी गली के बाहर खड़ा और उससे मिलना चाहता है। आरोप है कि जैसे ही वह वहां पहुंचा तो जीजा व उसके चार साथियों ने घेर लिया और घेराबंदी कर बेरहमी से मारपिटाई की। इसके बाद चाकू से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। पीड़ित को घायल कर आरोपी फरार हो गए। देहात थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।