जनपद हापुड़ में बरेली से दिल्ली जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस रविवार सुबह पिलखुवा रेलवे स्टेशन के पास बेपटरी होने से बच गई। इंजन के पहिये लूप और मैन लाइन के बीच फंस गए, जिससे ट्रेन को अचानक रोकना पड़ा। इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा।
बरेली से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस रविवार को जैसे ही पिलखवा स्टेशन के पास पहुंची तो ट्रैक पर मैन व लूप लाइन के बीच इंजन के पहिए फंस गए, जिससे इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकना पड़ा। अचानक ट्रेन के रुकने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई और यात्री बाहर निकलकर आ गए। चालक ने इंजन को रिवर्स करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सका।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा। जिसके कारण छपरा से दिल्ली जाने वाली लोकनायक एक्सप्रेस को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर डेढ़ घंटा तक रोका गया। जबकि रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस और बरेली से भुज को जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस को बाबूगढ़ और कुचेसर रोड चौपला के बीच रोकना पड़ा।
बरेली से दिल्ली जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस बेपटरी होने से बच गई। जिससे कोई हादसा नहीं हुआ। इमरजेंसी ब्रेक लगने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। ट्रेन में सवार यात्रियों का बुरा हाल हो गया। करीब डेढ़ घंटे के बाद दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक सुधीर सिंह का कहना कि अभी तक उन्हें मामले की जानकारी नहीं मिली है। मामले की जानकारी की जा रही है, उसकी जांच कराई जाएगी।