जनपद हापुड़ में शुक्रवार सुबह हुई झमाझम बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दिलाई, वहीं ट्रेनों की चाल बिगड़ने से रेलयात्रियों की आफत बढ़ा दी। बारिश के कारण सत्याग्रह एक्सप्रेस छह घंटे तो मेमू दो घंटे की देरी से पहुंची। इसके साथ ही अन्य कई ट्रेनों ने यात्रियों को घंटों तक इंतजार कराया।
शुक्रवार सुबह से ही बारिश की शुरूआत हो गई और आसमान में बादल छाए रहे। मौसम का असर ट्रेनों के संचालन पर भी दिखाई दिया। बारिश ने ट्रेनों की चाल बिगाड़ दी। जिस कारण यात्रियों को घंटों ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा। रक्सौल से चलकर आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस छह घंटे, मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाली मेमू ट्रेन दो घंटे, बरेली से नई दिल्ली को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटे, कामाख्या से आनंद विहार जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन दो घंटे की देरी से पहुंची।
इसके अलावा पुरानी दिल्ली से कोटद्वार जाने वाली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस एक घंटे, खुर्जा से मेरठ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन आधा घंटे, सहरसा से चलकर अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस दो घंटे, डिबरूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, कामाख्या से आनंद विहार जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस डेढ़ घंटा की देरी से पहुंची। ऐसे में ऑफिस व अन्य कार्य पर जाने वाले दैनिक यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। घंटों ट्रेनों का इंतजार करने के बाद रेलयात्री अपने गंतव्य को रवाना हुए।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि जगह जगह रेलवे लाइन पर मरम्मत कार्य और मौसम के चलते ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा गया है, जिसे जल्द सुधारने का प्रयास किया जा रहा है।