स्थानीय जे ऍम एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, हापुड़ के तत्त्वाधान मे इंजीनियरlZ डे सेलिब्रेशन का उद्धघाटन आज दिनांक 15.09.2023 को जे ऍम एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के माननीय डॉ आयुष सिंघल, मैनेजिंग डायरेक्टर, सचिव डॉ रोहन सिंघल, डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर डॉ सुभाष गौतम, प्राचार्य डॉ धीरज कुमार तथा इंजीनियरिंग के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर जिंतेंद्र कुमार एवं पॉलिटेक्निक के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर पिंकल त्यागी तथा सभी शिक्षकगण ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आयुष सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया की संस्थान के माननीय चेयरमैन श्री राकेश सिंघल जी ने वर्ष 2010 मे जे ऍम एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स में इंजीनियरिंग कॉलेज की नीव रखी तथा ग्रामीण अंचल के छात्र छात्राओ को बेहतर से बेहतर गुणवत्ता पूर्ण टेक्निकल एजुकेशन देकर अपने सपने को साकार किया।
संस्थान के सचिव डॉ रोहन सिंघल ने माननीय चेयरमैन श्री राकेश सिंघल जी की दूरदर्शिता एवं कल्पनाओ का स्मरण करते हुए अपने व्यांख्यान में इंजीनियर डे की भूमिका पर गहनता से प्रकाश डाला तथा छात्र छात्राओ को प्रैक्टिकल एप्रोच को मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित किया। संस्थान में अध्यनरत इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक के छात्र छात्राओ ने टेक्निकल प्रोजेक्ट बनाकर अपना अपना प्रस्तुतिकरण दिया। इंजीनियरिंग के छात्र छात्राओ ने बहुत सुन्दर सुन्दर टेक्निकल स्पीच, डांस, टेक्निकल क्विज पेश कर अपने टेक्निकल ज्ञान का परिचय दिया। इंजीनियरिंग के प्राध्यापक राहुल कुमार ने इंजीनियरिंग प्रोग्राम की महत्ता पर गहनता से प्रकाश डाल।
इंजीनियरिंग के प्रोग्राम को ऑर्डिनेटर जिंतेंद्र कुमार ने डॉ मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के बारे मे जानकारी देते हुए बताया की डॉ मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया भारत के प्रथम इंजीनियर है जिन्हे इंजीनियरिंग में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भारत रतन से सम्मानित किया गय। इसी क्रम में पॉलिटेक्निक के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर ने सभी छात्र छात्राओ को मेट्रोमैन इंजीनियर श्री धरन के बारे में भी छात्र छात्राओ को जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में संस्थान के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर डॉ सुभाष गौतम ने सभी इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक के शिक्षको एवं छात्र छात्राओ द्वारा आयोजित कार्येक्रम की भूरी भूरी प्रसंसा करते हुए हार्दिक बँधाईया दी। कार्येक्रम का सफल संचालन जे ऍम एस की प्राध्यापिकाओं पारुल चौहान एवं साक्षी गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।