जनपद हापुड़ में बकायेदारों से राजस्व वसूली को लेकर फोन अभियान चालू हो गया है। ऊर्जा निगम के हर बकायेदार उपभोक्ता के घर अब फोन पहुंचेगा। निगम के चेयरमैन के आदेश पर संविदा कर्मचारियों से लेकर उच्चाधिकारी रोजाना 30 उपभोक्ताओं को फोन करेंगे, इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन तैयार कर भेजनी होगी।
लिे में नलकूप बिल घोटाला ऊर्जा निगम के वसूली अभियान पर धब्बा बना हुआ है। इसमें कई नेवर पेड की श्रेणी में हैं, जिन्हें लेकर हर बैठक में अधिकारियों को फटकार लगती है। लेकिन 20 सालों से इस घोटाले की जांच चल रही है, कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके अलावा घरेलू और कॉमर्शियल कनेक्शन धारकों पर भी ऊर्जा निगम का 22 करोड़ से अधिक का बकाया चल रहा है। 10 हजार से अधिक राशि के करीब 22 हजार बकायेदार हैं, इससे कम बकायेदारी वालों की संख्या 80 हजार से अधिक है।
जिसे वसूलने के लिए अब फोन शुरू किया गया है। इसमें संविदा कर्मचारियों के अलावा, जेई, एसडीओ, एक्सईएन, एसई, मुख्य अभियंता को प्रतिदिन 30 उपभोक्ताओं को हर हाल में कॉल करने होंगे। उनसे बिल जमा को लेकर सवाल होगा, साथ ही फीडबैक भी लिया जाएगा। कॉल करने से ही काम नहीं चलेगा, बल्कि पैसा भी जमा कराना होगा।
दिनभर फील्ड व अन्य काम निपटाने के बाद अधिकारी शाम को उपभोक्ताओं को फोन कर रहे हैं। इसका एक लाभ यह भी है कि जिन उपभोक्ताओं के नंबर फीड नहीं हैं। बिल संशोधित नहीं हैं वह दुरुस्त हो सकेंगे l
अधीक्षण अभियंता यूके सिंह- का कहना है की बकायेदारों से राजस्व वसूली को लेकर फोन अभियान चालू हो गया है। हर अधिकारी और कर्मचारी को रोजाना 30-30 उपभोक्ताओं को फोन करने के आदेश हैं, इसमें सभी अधिकारी शामिल हैं। रोजाना इसकी रिपोर्ट भी भेजी जा रही है।