जनपद हापुड़ में बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भड़ंगपुर में आपसी रंजिश के चलते युवक पर गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गांव भड़ंगपुर के जगदीशपाल ने बताया कि सोमवार दोपहर उसका पुत्र धन्नौज गांव में किसी काम के लिए गया था। घर लौटते समय रास्ते में सरकारी विद्यालय के पास गांव के ही सुमित, उमेश व प्रिंस व उसके पुत्र ने उसे रोक लिया। आपसी रंजिश के चलते आरोपियों ने साथ गाली गलौज करते हुए अभद्रता शुरू कर दी। जिसका विरोध करने पर लाठी-डंडों व धारदार हथियार से पुत्र पर हमला कर दिया।
आरोपियों ने पीट-पीटकर पुत्र को अधमरा कर दिया और फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल युवक को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।