जनपद हापुड़ में दो दिन हुई झमाझम बारिश ने जहां लोगों को उमस से राहत दिलाई है, वहीं रामपुर और मुरादाबाद में रेलवे लाइन पर पानी भरने से ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण रेलयात्रियों की आफत बढ़ गई है। जिससे कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ।
रामपुर और मुरादाबाद में जगह जगह रेलवे लाइन पर बारिश के कारण रेलवे लाइन डूब गई, जिससे कई ट्रेनों को निरस्त भी करना पड़ा। जिस कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली राज्यरानी लखनऊ से वापस लौटते समय लाइन पर पानी भरने के कारण बरेली में ही खाली करा दी गई और सोमवार को बरेली से ही लखनऊ के लिए रवाना की गई।
इसके साथ ही प्रतापगढ़ से पुरानी दिल्ली जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस चार घंटे, मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाली मेमू एक्सप्रेस एक घंटे, प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस चार घंटे, बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस तीन घंटे, बरेली से भुज को जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से पहुंची।
इसके अलावा सहरसा से अमृतसर को जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस चार घंटे, डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस छह घंटे की देरी से चली।ट्रेंनों की लेटलतीफी के कारण रेलयात्रियों की आफत झेलनी पड़ी। ऐसे में यात्रियों को ट्रेन के इंतजार में घंटों स्टेशन पर ही समय बिताना पड़ा या फिर गंतव्य को जाने के लिए अन्य संसाधनों का सहारा लेना पड़ा।