जनपद हापुड़ में प्रतिबंधित चीनी मांझे से हापुड़ के गढ़ रोड फ्लाई ओवर पर बाइक सवार एक व्यक्ति का पैर कट गया। जिंस (पैंट) को काटते हुए मांझे ने पैर में गहरा घाव कर दिया, गढ़ रोड सीएचसी में घायल को दस टांके लगाए गए। प्रतिबंधित मांझे की बिक्री से लोगों की जान आफत में पड़ रही है।
हापुड़ के आंबेडकरनगर निवासी कौशल अपने परिवार सहित बाइक पर सवार होकर आ रहा था। जैसे ही वह गढ़ रोड फ्लाई ओवर पर पहुंचा। चीनी मांझा उसके पैर में उलझ गया। तेज धार मांझे ने कौशल की पेंट काटते हुए पैर भी काट दिया। चिकित्सकों ने जांच कर बताया कि पैर में करीब दो इंच तक घाव बन गया। कौशल को गढ़ रोड सीएचसी में चिकित्सकों ने दस टांके लगाए। गनीमत रही कि मांझा गर्दन पर नहीं आया, अन्यथा अनहोनी हो सकती थी।
पतंगबाजी में इस्तेमाल होने वाला मांझा लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है। प्रतिबंध के बावजूद जानलेवा चीनी मांझे की बिक्री खूब हुई है। यह स्थिति तब है कि जब इसकी चपेट में आकर कई लोग घायल हो चुके है। चीनी मांझे का उपयोग किया जा रहा है, जो आमजन के साथ ही पक्षियों के लिए आफत बन जाता है। जिले में चीनी मांझा प्रतिबंधित है। फिर भी चोरी छिपे इसकी खूब बिक्री हो रही है, 15 अगस्त से ही आकाश पतंगों से पटा रहता है। आम जन के साथ पक्षियों के लिए भी मांझा काल बन रहा है, आए दिन पेड़ व तारों पर इनमें उलझकर पक्षी लटकते मिलते हैं।
एडीएम संदीप सिंह का कहना है कि जिले में चीनी मांझे की बिक्री पर रोक के साथ समय समय पर दुकानों की जांच की जा रही है। पहले भी कई मामले में पकड़ में आए हैं। जिले में इस मांझे की बिक्री न हो, इसके लिए सघन जांच अभियान चलाया जाएगा।