जनपद में हापुड़ शहर और गढ़मुक्तेश्वर में डेंगू के तीन नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद ड़कंप मच गया है। तीन नए पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 9 पहुंच गई है।
पॉजिटिव मरीजों का स्वास्थ्य ठीक बताया गया है। वहीं, जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डेंगू, मलेरिया को लेकर अलर्ट है। मौसमी बीमारी के बाद जनपद में डेंगू और मलेरिया के पॉजिटिव केस के मामले सामने आ रहे हैं। जिसके बाद जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गंभीर है।
लार्वा की रोकथाम के लिए जगह जगह एंटी लार्वा का छिड़काव हो रहा है। टीमें जगह जगह लार्वा की तलाश करने में जुटी हुई हैं। डेंगू के तीन नए पॉजिटिव मरीज मिले से हड़कंप मच गया है। पॉजिटिव केस गढ़मुक्तेश्वर और हापुड़ के निवासी हैं। पॉजिटिव गाजियाबाद में इलाज करा रहे हैं। मरीजों का स्वास्थ्य ठीक है।
डेंगू बुखार एक बहुत संक्रामक रोग है। इसे हड्डी तोड़ रोग के नाम से भी जाना जाता है। ये मच्छरों के काटने के कारण होता है। डेंगू के लक्षण सामान्यत तीन से चौदह दिनों के अंदर विकसित होते हैं।
हापुड़ डेंगू, मलेरिया से रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें बुधवार को कई गांवों में पहुंची। जगह जगह लार्वा को तलाशा। जहां लार्वा मिला, उसे तुरंत नष्ट किया गया।
डेंगू, मलेरिया को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। जहां डेंगू का मरीज मिल रहा हैं वहां टीमें भेजकर डेंगू के लार्वा खोजकर उसे नष्ट किया जा रहा है। डेंगू, मलेरिया से बचाव के लिए लोग साफ सफाई रखें।
-डॉ सुनील त्यागी, सीएमओ हापुड़