जनपद हापुड़ में कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वर्ग आश्रम रोड स्थित एकेपी इंटर कालेज की 12 छात्राओं समेत कई अन्य लोगों को काटने वाले कुत्ते को अब तक पकड़ नहीं जा सका है। इस कुत्ते की वजह से लोगों में दहशत बनी है। सुबह कुत्ता पन्नापुरी में दिखाई दिया, लोग शोर मचाते हुए मारने दौड़े तो कुत्ता भाग गया।
शनिवार सुबह भीमनगर, कविनगर, शक्तिनगर से बच्चे स्वर्ग आश्रम रोड स्थित एकेपी इंटर कॉलेज में पढ़ने के लिए जा रहे थे। जैसे ही बच्चे भगवानपुरी में पहुंचे वहां पागल कुत्ता बच्चों पर झपट पड़ा। बारी-बारी से उसने 12 छात्राओं को काटकर घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने बच्चों को बचाने का प्रयास किया लेकिन, कुत्ते ने पांच और लोगों को भी काट लिया।
लाठी-डंडों से लोगों ने कुत्ते को भगाया। इस कुत्ते के न पकड़े जाने से आसपास के करीब पांच मोहल्लों में दहशत है। बड़ी बात यह है कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद नगर पालिका के अधिकारी जानकारी से इन्कार कर रहे हैं।
एसडीएम संदीप कुमार ने कहा कि घटना को लेकर सुबह ही नगर पालिका के ईओ को फोनकर कुत्ते को पकड़वाने के लिए निर्देशित कर दिया गया था। जल्द ही कुत्ते को पकड़ लिया जाएगा।