जनपद हापुड़ में जिला अस्पताल और सीएचसी की ओपीडी में शुक्रवार को 545 बुखार के मरीज पहुंचे। इसमें एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। वायरल बुखार से लीवर पर सूजन बन रही है। खांसी और कमजोरी पीछा नहीं छोड़ रहीं।
फिजिशियन डॉ. प्रदीप मित्तल ने बताया कि वायरल सही होने में सात से दस दिन का समय ले रहा है। यह वायरल इन्फेक्शन बुखार, खांसी, बदन दर्द के साथ साथ लीवर को भी इफेक्टिड कर रहा है। इसकी चपेट में आने वाले मरीजों के लीवर पर सूजन दिख रही है। खाने पीने के दौरान उल्टियां लगने की शिकायतें आ रही हैं। मौसमी बुखार में इस तरह के लक्षण आते हैं, हालांकि लापरवाही बरतने वाले मरीजों को ज्यादा परेशानी हो रही है। जिससे वायरल की चपेट में आए लोगों को ठीक होने में 7 की बजाय 10 दिन का समय लग रहा है।
उन्होंने बताया कि बुखार से ठीक के बाद भी मरीज खांसी और कमजोरी की समस्या लेकर अस्पताल आ रहे हैं। जिन्हें दवाएं देकर भेजा जा रहा है। उधर, शुक्रवार को हापुड़ नगर के एक मोहल्ले में डेंगू पॉजिटिव मरीज भी मिला। सरकारी लैब ने मरीज में डेंगू की पुष्टि की है, जिसके बाद अब जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। इस साल 24 मरीजों में मलेरिया की भी पुष्टि हो चुकी है।
हापुड़ सीएमओ डॉ.सुनील त्यागी- ने बताया की जिले में अब तक डेंगू के 16 मरीज मिले हैं, जिसमें कोई गंभीर नहीं है। मरीजों की निगरानी कराई जा रही है, सरकारी अस्पतालों में उपचार की सुविधा है।