जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में राशन कार्ड सत्यापन करने के बहाने साइबर ठगों ने महिला के खाते से 35 हजार रुपये साफ कर दिए। न्यायालय के आदेश पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नगर के मोहल्ला पट्टी जाटान निवासी बबली ने बताया कि उसका खाता एयरटेल पेमेंट बैंक की शाखा गढ़ में है। जिसमें पीड़िता ने कई बार में 35 हजार रुपये जोड़कर रखे हुए थे। पीड़िता ने बताया कि 8 अक्तूबर 2022 को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और राशन कार्ड के सत्यापन के लिए कहने लगा। फोन पर बात करने के दौरान युवक ने मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा, उसके पूछने पर बता दिया। जिसके बाद वह 10 अक्तूबर को बैंक में खाते से पैसा निकालने के लिए गई तो खाते में शून्य बैलेंस था।
पीड़िता ने बताया कि इस संबंध में शाखा प्रबंधक से शिकायत की लेकिन उसने कोई मदद नहीं की। जिसके बाद कोतवाली जाकर शिकायत दी, वहां पर भी कोई सुनवाई नहीं हो सकी। इसके अलावा एसपी को भी शिकायती पत्र दिया, लेकिन उसका भी कोई जवाब नहीं मिला। पीड़िता के कई जहग शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूरी में पीड़िता ने न्यायालय में शिकायत की। जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो पाया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, मामले की जांच कर साइबर ठगों को जल्द पकड़ा जाएगा।