जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर पुलिस ने बाइक चोरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा है जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की पांच स्कूटी भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
सीओ वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि सोमवार रात सूचना मिली कि कुछ लोग भूडिय़ा चौराहे के बाद नई इलेक्ट्रिक स्कूटी को बेचने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर कपूरपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए और घेराबंदी कर तीन आरोपियों को दबोच लिया। इनकी पहचान प्रदीप पुत्र हरशरण, अमित पुत्र विकल सिंह निवासी भूड़िया थाना कपूर और राजू पुत्र बलजीत सिंह निवासी गांव भटोना थाना गुलावठी बुलंदशहर के रूप में हुई।
इनके पास से बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की पांच इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद हुई हैं। आरोपियों ने पूछताछ में एक व्यक्ति का जिक्र किया है जो इन्हें सस्ते दामों में यह स्कूटी मुहैया कराता था। इस संबंध में पूरी जानकारी की जा रही है कि आखिर किस प्रकार से आरोपी स्कूटी शोरूम से बाहर निकलते थे और फिर कैसे लोगों को बेचते थे। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।