जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर के मोहल्ला आदर्श नगर में एक पांच वर्षीय बच्ची पर बंदरों ने हमला कर दिया। बच्ची को परिजनों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।
सोमवार की दोपहर पांच वर्षीय बच्ची भावना घर के आंगन में खेल रही थी। तभी घर में बंदरों का झुंड घुस आया और बच्ची पर हमला कर दिया। इस दौरान बंदर ने बच्ची के पैर पर काट लिया और नाखून मारकर घायल कर दिया।
हमले में घायल हुई बच्ची चीखने लगी, तुरंत परिजन मौके पर पहुंचे और बंदरों को भगाया। जिसके बाद घायल बच्ची को स्थानीय अस्पताल में उपचार दिलाया। वहीं गढ़ सीएचसी में रैबीज की वैक्सीन भी लगवाई। बच्ची के परिजनों ने बताया कि बंदरों ने बच्ची के पैर में तीन जगह पर काटा है।
गढ़ क्षेत्र में हजारों की तादात में बंदर हैं। जो लोगों को परेशान रखते हैं। जिन लोगों के घर खुले हैं, उन घरों में आए दिन नुकसान पहुंचाते हैं। लोगों को बंदरों ने हमला कर घायल भी किया है। लेकिन स्थानीय प्रशासन इस तरफ कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा है।