जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर खादर क्षेत्र के एक गांव से नगर के एक इंटर कॉलेज जाने के लिए निकली एक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई।
छात्रा सुबह को पढ़ाई के लिए नगर के एक इंटर कॉलेज जाने के लिए निकली, लेकिन विद्यालय नहीं पहुंची। छात्रा जिसका बैग और एक साइकिल गांव के जंगल में एक खेत में मिला। दोपहर के समय में छात्रा गांव के ही एक युवक के साथ वापस आई।
इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह ने बताया कि इस संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, यदि कोई तहरीर आती है, मुकदमा कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया हुआ है।