जनपद हापुड़ में सोमवार को जिलेभर से आए शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय का घेराव कर पुरानी पेंशन के लिए प्रदर्शन किया। पदोन्नति और स्थानांतरण की मांग उठाई।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर सोमवार को जिलेभर से आए शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय का घेराव कर जोरदार नारेबाजी की। कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ दिलाने की भी मांग उठाई। राहत नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
संगठन के जिला मंत्री नीरज चौधरी ने कहा कि नई पेंशन का शिक्षकों को कोई लाभ नहीं है। सेवानिवृत्त होने के बाद पेंशन ही जीने का सहारा होती है, इसे भी छीन लिया गया है। पदोन्नति और स्थानांतरण की मांग भी लंबे समय से उठाई जा रही हैं। उन्होंने कैशलेश चिकित्सा सुविधा प्रतिकर अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश घोषित करने की मांग उठाई।
जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शिशौदिया ने कहा कि अपनी मांगों को मनवाने के लिए शिक्षक आर-पार की लड़ाई लड़ेगा शिक्षकों के लिए सदैव संघर्ष करते रहने का भरोसा दिया। कोषाध्यक्ष राशिद हुसैन ने कहा कि शिक्षक हर हाल में पुरानी पेंशन बहाल करा कर ही दम लेंगे।
संगीता सक्सेना ने शिक्षक एकता पर बल दिया। धरना देने वालों में हातिम अली, मुकेश, महेश, संजीव त्यागी, अंजू, नाहिद, ज्योति, ग्यासुद्दीन, हर्षवर्धन, विरेन्द्र, सुशील, मूलचंद शर्मा आदि का सहयोग रहा।