जनपद हापुड़ में वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन यार्ड में चल रहे रीमॉडलिंग और गोरखपुर कैंट में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा गया हैं। सोमवार को बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार के बीच चलने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस निरस्त रही। जबकि गरीब रथ, नौचंदी, काशी विश्वनाथ सहित अनेक ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंची। ट्रेनों का संचालन गड़बड़ाने की वजह से यात्रियों को घंटों ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा।
उधमपुर से चलकर सूबेदारगंज को जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस पांच घंटे, बनारस से दिल्ली जाने वाली कांशी विश्वनाथ एक्सप्रेस छह घंटे, रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस ढाई घंटे, मुरादाबाद से चलकर गाजियाबाद को जाने वाली मेमू एक्सप्रेस दो घंटे, प्रयागराज से सहारनपुर को जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से पहुंची।
मेरठ से खुर्जा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन दो घंटे, सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, नई दिल्ली से बनारस जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस तीन घंटे, डिबरूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस आधा घंटा, बरेली से भुज जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस आधा घंटे की देरी से आई।
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन यार्ड में चल रहे रीमॉडलिंग और गोरखपुर कैंट में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा गया हैं। जिस कारण रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर गर्म हवा के थपेड़ों के साथ हजारों यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा। ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण भीषण गर्मी में यात्रियों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि रेलवे लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते ट्रेनें पीछे से ही घंटों की देरी से चल रही हैं और गंतव्य को भी देरी से पहुंच रही हैं।