गढ़मुक्तेश्वर गंगानगरी के विद्युत डिविजन मे बिजली व्यवस्था में सुधार लाने के लिए केंद्र सरकार की आरडीएसएस योजना (रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) के तहत 450 करोड़ रुपये की लागत से कार्य किए जाने हैं।
विद्युत उपखंड अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि आरडीएस योजना के अंतर्गत होने वाले कार्य को लेकर गंगानगरी में कंपनी द्वारा सर्वे तेजी से किया जा रहा है। उपखंड अधिकारी ने बताया कि आरडीएसएस के तहत सभी टूटे और जर्जर खंभों को बदलवाया जाएगा। साथ ही लाइन लॉस की समस्या से निजात पाने के लिए लाइन भी बदलवाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि गढ़, सिंभावली, बहादुरगढ़, नानपुर, ब्रजघाट, झड़ीना समेत अन्य स्थानों पर आए दिन बिजली कटौती की समस्या सामने आती रहती है, जिसको लेकर केंद्र सरकार योजना ने यूपी सरकार को करोड़ों रुपये का आवंटित किए हैं, जिसमें गंगानगरी को 450 करोड़ रुपये मिले हैं।
गंगानगरी को विद्युत की समस्या से निजात दिलाने के लिए क्षेत्रवासियों में खुशी है। क्षेत्रवासियों को विद्युत की समस्याओं से निजात मिलेगी। जिससे गंगानगरी के सभी गांव और शहरी क्षेत्रों को बिना कटौती के भरपूर बिजली आपूर्ति होगी। एसडीओ ने बताया कि गढ़ शहर में अच्छी सप्लाई देने के मकसद से दो फीडर अलग तैयार होंगे। गढ़ को एचटी लाइन से पॉवर मिलने के बाद दो फीडरों को अलग चलाया जा सकेगा।
विधायक हरेंद्र तेवतिया ने बताया की डबल इंजन की सरकार के रहते गंगानगरी को विद्युत की समस्या से निजात दिलाने के लिए पहली बार इतना अच्छा बजट मिला है, जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है।