गढ़मुक्तेश्वर में रक्षाबंधन पर अतिरिक्त बसों के रूप में चलाई गई मेरठ सिटी बस के इंजन से अचानक से धुआं निकलना शुरु हो गया, जिसको देख बस में सवार यात्रियों में भगदड़ मच गई और जैसे-तैसे पानी डालकर धुएं पर काबू पाया।
गढ़ निवासी सुधीर कुमार गर्ग ने बताया कि वह किसी कार्य से शुक्रवार को मेरठ गए थे। वहां से लौटने के दौरान सिटी बस में सवार हुए। उन्होंने बताया कि जैसे ही बस गांव नानपुर के पास पहुंची तो अचानक से बस बंद हो गई और बस के इंजन से धुआं निकलने लगा। बस से धुआँ निकलता देख सभी यात्री परेशान हो गए।
सिटी बस की खस्ता हालत के कारण बस में सवार यात्रियों को धुआं निकलने से परेशानी बनी और भगदड़ मच गई। कई यात्रियों को बस में धुआं फैलने के कारण सांस लेने में परेशानी बन गई। इतने में ही चालक और परिचालक ने बाल्टी से पानी डालकरधुएं पर काबू पाया।
सुधीर कुमार ने बताया कि सिटी बसों की खस्ता हालत हो रही है, जिसके कारण बस कम गति से चल रही हैं और एक घंटे का सफर ढाई घंटे में तय हो रहा है। इसके अलावा बसों की हालत काफी बदतर स्थिति में है, बस मेरठ से लेकर गढ़ तक करीब चार जगहों पर बंद हुई है, गर्मी के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
ऐसे खस्ता हालत में चल रही बसों के कारण यात्री आये दिन परेशान होते है। यात्रियों ने उक्त मार्ग पर चलने वाली बसों की मरम्मत कराने की मांग की। जिससे यात्रियों का सफर आसान और सुगम हो सके।
एआरएम हेमंत मिश्रा का कहना है कि ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं है, इसके बावजूद भी उच्चाधिकारियों से वार्ता कर इन बसों की मरम्मत कराई जाएगी।