जनपद हापुड़ में पिलखुवा हाईवे-9 पर यात्रियों से खचाखच भरा ऑटो निजामपुर कट के पास अचानक हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे सवार एक मासूम समेत चार सवारी घायल हो गईं।
शुक्रवार को हाईवे-9 पर एक ऑटो रिक्शा पलट गया। क्षमता से अधिक सवारी ऑटों में बैठाकर चालक हापुड़ से पिलखुवा एवं मसूरी के लिए चला। ऑटो की गति तेज और क्षमता से अधिक सवारी होने के कारण वह निजामपुर कट के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ऑटो में सवार एक मासूम समेत चार सवारी घायल हो गईं। जिसमें सवार ओमवती, राकेश, आलिया और सोनू घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ऑटो में क्षमता के अधिक सवारी होने के साथ उसकी गति तेज थी। जो अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया। गनीमत रही कि दुर्घटना के समय हाईवे पर कोई वाहन नहीं आया, वरना बड़ा हादसे हो सकता था।
सीओ वरुण मिश्रा का कहना है कि क्षमता से अधिक सवारी लेकर चलने वाले ऑटो के खिलाफ अभियान चलाकर जल्द कार्यवाही की जाएगी। शुक्रवार को हुए हादसे में सवारियों को मामूली चोट आई है।