जनपद हापुड़ में डाक विभाग द्वारा ढाई आखर राष्ट्रीय स्तरीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें डिजिटल इंडिया फॉर न्यू इंडिया विषय पर पत्र लिखकर 50 हजार रुपये तक जीतने का अवसर मिल सकता है। इसके लिए 31 अक्तूबर तक पत्र लिखकर प्रधान डाकघर में जमा कर सकते हैं।
इंटरनेट की दुनिया से हटकर बच्चों में पत्र लिखने की कला को पैदा करने के लिए डाक विभाग ने राष्ट्रीय स्तर पर पत्र लेखन प्रतियोगिता शुरू की है। इस प्रतियोगिता का विषय डिजिटल इंडिया फॉर न्यू इंडिया रहेगा। डाक विभाग ने इस प्रतियोगिता को ढाई आखर नाम दिया है। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रतिभागी को डिजिटल इंडिया फॉर न्यू इंडिया विषय पर पत्र लिखना होगा।
बुलंदशहर रोड स्थित प्रधान डाकघर के डिप्टी पोस्टमास्टर संजय तोमर ने बताया कि बताया कि स्कूल-कॉलेजों में डाक विभाग अभियान चलाकर युवाओं को इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जागरूक कर रहा है। इस पत्र लेखन प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के लोग हिस्सा ले सकते है। प्रतियोगिता में शब्दों का विशेष ध्यान रखना होगा। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी ए फोर साइज पेपर में एक हजार शब्द व अंतरर्देशीय पत्र में 500 शब्दों में हिंदी, अंग्रेजी भाषा में हाथ से लिखकर पत्र प्रधान डाकघर के माध्यम से भेज सकते हैं l इसमें केवल हाथों से लिखे पत्र ही मान्य होंगे। टाइप किया हुआ पत्र मान्य नहीं होगा।
राष्ट्रीय स्तर पर चयनित श्रेष्ठ पत्रों में पहला स्थान हासिल करने वाले को 50 हजार, दूसरा स्थान पाने वाले को 25 हजार व तीसरे स्थान वाले को 10 हजार की धनराशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। सर्किल लेवल में विजेताओं को पहले स्थान पाने पर 25 हजार, दूसरा स्थान पाने पर 10 व तीसरा स्थान पाने पर पांच हजार का इनाम दिया जाएगा।