जनपद हापुड़ के पिलखुवा में दुकानदार द्वारा बेसन में मक्का का आटा मिलाकर बेचने का आरोप लगाते हुए ढाबा संचालक ने दुकानदार के खिलाफ खाद्य निरीक्षक से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
गांव खैरपुर-खैराबाद एवं हाल निवासी चंडी मंदिर के पास बब्लू सिंह का रिलायंस रोड पर ढाबा संचालित है। बब्लू ने बताया कि शुक्रवार को उसने सिखेड़ा रोड़ स्थित एक परचून की दुकान से बेसन खरीदा।
इसके बाद ढाबा पहुंचकर सब्जी तैयार करते समय पता चला कि बेसन में मक्का के आटे की मात्रा अधिक है, मिलावटी बेसन की कारण उसकी सब्जी खराब हो गई। बेसन में मक्के का आटा मिलाकर लोगो के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। आरोप है कि दुकानदार से शिकायत करने पर वह झगड़ा करने का अमादा हो गया।
खाद्य निरीक्षक ओम प्रकाश का कहना है कि शिकायत मिलने पर बेसन का नमूना लिया जाएगा।