जनपद हापुड़ में धौलाना पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।
मंगलवार देर रात धौलाना पुलिस देहरा झाल के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका।
पीछा किए जाने पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने नहर की पटरी पर बदमाश को दोनों तरफ से घेर लिया।
बदमाश ने अपने बचाव के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया। सीओ ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान वसीम निवासी गढ़ के रूप में हुई।
बदमाश पर चोरी, लूट, हत्या आदि के कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा बरामद किया है।