बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ऊपरकोट निवासी दो युवकों से हापुड़ निवासी एक युवक ने रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो-दो लाख रुपये ठग लिए। एसएसपी ने मामले में कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
ऊपरकोट क्षेत्र निवासी फाजिल और आदिल ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि करीब दो साल पहले उनकी मुलाकात हापुड़ क्षेत्र के एक युवक से हुई थी। आरोपी युवक का उनके घर आना-जाना शुरू हो गया। आरोपी युवक ने उनकी रेलवे विभाग में संविदा पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया जिसके लिए उनसे तीन-तीन लाख रुपये की मांग की गई। दोनों युवक आरोपी के झांसे में आ गए और उसकी बातों में फस गए।
13 नवंबर 2022 को पीड़ित युवकों ने अपने परिजनों की मौजूदगी में आरोपी को 2-2 लाख रुपये नगद दे दिए। उस दौरान आरोपी ने दो-तीन माह के अंदर उनकी नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया था। निर्धारित अवधि तक नौकरी न लगने पर पीड़ित युवकों ने आरोपी से संपर्क करना चाहा तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।
पीड़ित युवक उसको ढूंढते हुए हापुड़ में उसके घर पहुंचे तो वहां ताला लगा मिला। वहां के लोगों ने बताया कि आरोपी युवक कुछ दिन पहले ही सारा सामान लेकर अपने परिवार के साथ कहीं चला गया। जिसके बाद उन्हें अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ।