जनपद हापुड़ में सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में पांच सितंबर से स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाएं नहीं चल सकेंगी। क्योंकि अब तक प्रवेश की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। दूसरी मेरिट को लेकर अभी कोई आदेश नहीं आया है। सरकारी कॉलेजों में भी सीटें बची हैं।
सीसीएसयू से पंजीकरण की प्रक्रिया काफी लंबी खींची गई। शुरूआत में मेरिट जारी हुई, लेकिन उसमें त्रुटियां रह गई। जिस कारण दो सप्ताह से अधिक समय इसी में खराब हो गया। सीसीएसयू ने दो मुख्य मेरिट और एक ओपन मेरिट जारी की है। जबकि मई महीने से ही 12वीं के रिजल्ट घोषित होने शुरू हो गए थे। लेकिन अभी भी सरकारी कॉलेजों में बीए की काफी सीटें बची हैं, जबकि सरकारी कॉलेजों में ही छात्रों का सबसे अधिक रुझान रहता है। स्ववित्त पोषित कॉलेजों में भी 80 फीसदी सीटें खाली हैं। इसी तरह का माहौल रहा तो स्ववित्त पोषित कॉलेजों की आधी सीटें भी नहीं भर सकेंगी।
21 अगस्त से स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की कक्षाएं शुरू की गई हैं। साथ ही कॉलेजों ने दावा किया था कि पांच सितंबर से स्नातक की कक्षाएं भी चलाई जाएंगी। लेकिन प्रवेश प्रक्रिया के पिछड़ने के कारण यह दावा हवाई हो गया है। आधा सितंबर प्रवेश प्रक्रिया में ही निकलने की उम्मीद है। बता दें कि इस बार द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा देने वाले छात्रों ने भी शुरूआत में इसी तरह की विलंबित प्रवेश प्रक्रिया झेली थी। जिस कारण उनके कोर्स अभी तक पूरे नहीं हो पाए हैं। प्रवेश प्रक्रिया के पिछड़ने के कारण यही समस्या उन्हें फिर सता सकती है।
प्राचार्य एसएसवी पीजी कॉलेज प्रो. नवीन चंद्र- ने बताया की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होते ही कक्षाएं शुरू करा दी जाएंगी। इस संबंध में तैयारियां पूरी हैं, पहले पांच सितंबर से कक्षाएं चलाने की तैयारी थी लेकिन, अब तक प्रवेश पूरे नहीं हो सके हैं। परास्नातक अंतिम वर्ष की कक्षाएं चालू हैं।