जे. ऍम .एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन में आज संस्थान के सभागार में आई.आई.ऍम.टी विश्वविधालय मेरठ के विद्वान प्रोफेसर और वक्ता प्रोफेसर आई.के पाठक ने कम्युनिकेशन एवं भाषा पर अपना व्यख्यान दिये। संसथान के बी.बी .ऐ एवं बी.सी.ऐ. प्रथम वर्ष के नवप्रवेशित छात्र/छात्राओं ने प्रोफेसर पाठक के व्यख्यान को ध्यान से सुना।
प्रोफेसर आई.के पाठक का सात विभिन्न भाषाओं जैसे हिंदी,इंग्लिश,फ्रेंच,जैपनीज़, चाइनीज,जर्मन, इटैलियन, भाषाओं पर पूर्ण अधिकार है तथा एक विद्वान शिक्षक के रूप में प्रोफेसर पाठक अपने ज्ञान से छात्र/छात्राओं को लाभान्वित कर रहे है।
इस अवसर पर जे. ऍम .एस. ग्रुप के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर (डॉ)सुभाष गौतम ने संस्थान में आने पर एवं छात्र/छात्राओं को भाषाओं एवं कम्युनिकेशन की महत्ता से अवगत करने के लिए प्रोफेसर पाठक को हार्दिक धन्यवाद दिया।
जे. ऍम .एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के माननीय प्रबंध निदेशक डॉ आयुष सिंघल एवं सचिव डॉ रोहन सिंघल ने सभी छात्र/छात्राओं के लिए अतिथि वयाख्यान को ज्ञान के क्षेत्र में वरदान करार दिया तथा मॅनेजमेंट ने डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर (डॉ)सुभाष गौतम को आश्वस्त किया की तकनीकी युग में जे. ऍम .एस. ग्रुप सभी विद्यार्थियों के लिए गेस्ट लेक्चर, सेमिनार, क्विज कॉम्पिटिशन तथा कॉन्फ्रेंस आयोजित करने के लिए पूर्ण सहयोग करेगा। आज के अकादमिक अवसर पर संस्थान के माननीय मॅनेजमेंट ने प्रोफेसर आई.के पाठक जी को संस्थान में आने पर बधाई दी।