नशीली गोलियों के साथ युवक को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। जिसमे पुलिस ने नशीली गोलियों के साथ युवक गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि सोमवार को पुलिस टीम मेरठ रोड पर गश्त कर रही थी। इस बीच पुलिस ने पावटी के पास एक युवक के प्लास्टिक के डिब्बे के साथ पकड़ा। तलाशी लिए जाने पर युवक के पास 280 नशीली गोलियां बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शोभित निगम निवासी नवल सूरजपुर जनपद मेरठ का बताया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।