जनपद हापुड़ में रक्षाबंधन पर प्रदेश सरकार ने बहनों के लिए दो दिन मुफ्त यात्रा की सौगात दी है। बहनों को सफर में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए रोडवेज डिपो ने सभी मार्गो पर बसों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं, जिससे बहनों को बसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
सरकार ने रक्षाबंधन पर प्रदेश की माताओं और बहनों को इस बार भी निःशुल्क बस यात्रा का उपहार दिया है। उन्होंने प्रदेश भर में यूपी रोडवेज बसों में 29 अगस्त की रात 12 बजे से लेकर 31 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाओं की यात्रा निःशुल्क करने का आदेश दिया है। सरकार ने भाई-बहन के स्नेह के पावन प्रतीक पर्व रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में मातृशक्ति को स्नेह पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी हैं। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन पर्व पर परिवहन निगम की सभी बसों में महिलाओं को 29 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जाएगी।
रक्षाबंधन पर बहनों के साथ ही यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रोडवेज डिपो ने मोदीनगर, किठौर के साथ ही सभी मार्गों पर बसों के फेरे बढ़ा दिए हैं। चालक, परिचालकों के साथ वर्कशॉप के कर्मचारियों का अवकाश निरस्त कर दिया है। शासनादेश के अनुसार 29 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 31 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक बहनों को रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा कराई जाएगी। इस दौरान उन्हें जीरो बैलेंस टिकट दिए जाएंगे। बहनों को बसों के इंतजार में परेशान न होना पड़े, इसके लिए सभी मार्गों पर हर 15 मिनट में बसों का संचालन कराया जाएगा।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक का कहना है कि रक्षाबंधन पर बहनों पर सफर में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी, इसके लिए तैयारियां कर ली गई है। चालक व परिचालकों के साथ सभी कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है, अगर कोई इसके बाद भी लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।