हापुड़ में भाई बहन के अटूट-पवित्र रिश्ते के पावन पर्व ‘रक्षाबंधन’ के अवसर पर जे.एम.एस. ग्रुप में “सांस्कृतिक क्लब” द्वारा ‘राखी मेकिंग कंपटीशन’ दिनांक 26/08/2023 को जे.एम.एस ग्रुप के सभागार में आयोजित किया गया। “कल्चर कमेटी” की अध्यक्ष तथा बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग की प्राध्यापिका श्रीमती पारुल चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान में संचालित विभिन्न कोर्सों की छात्राओं ने ‘राखी मेकिंग कंपटीशन’ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी अपनी क्रिएटिविटी के द्वारा बहुत ही सुंदर-सुंदर राखियां स्वयं अपने हाथों से तैयार की।
छात्राओं द्वारा स्वहस्त तैयार की गई राखियो के परिणाम घोषित करने में निर्णायक मंडल के पसीने छूट गए कि इतनी सुंदर क्रिएटिविटी में से किसको प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान देकर पुरस्कृत किया जाए। इस अवसर पर निर्णायक मंडल के द्वारा जारी परिणाम में बीबीए और बीसीए प्रथम वर्ष की छात्राएं पायल त्यागी (बीसीए प्रथम वर्ष) एवं प्रियांशी मित्तल( बीसीए प्रथम वर्ष) को प्रथम,तनु चेतना(बीसीए प्रथम वर्ष) एवं मुस्कान भारती(बीसीए प्रथम वर्ष) को द्वितीय एवं प्रिया(बीबीए प्रथम वर्ष), तनिष्का(बीसीए प्रथम वर्ष) एवं नबीला(बीबीए प्रथम वर्ष) तृतीय स्थान पर रही।
जे.एम.एस ग्रुप के माननीय प्रबंध निदेशक डॉ आयुष सिंघल एवं सचिव डॉक्टर रोहन सिंघल ने सभी विजेता छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए पुरस्कृत किया तथा छात्राओं की क्रिएटिविटी को देखते हुए छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए दो-दो प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया तथा अन्य सभी छात्राओं विशाखा चौधरी, सबअली, चंचल,आकांक्षी, प्राची, प्रिया, निशा सक्सेना, और मुस्कान को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया।
जे.एम.एस. ग्रुप के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर डॉक्टर सुभाष गौतम ने संस्थान के माननीय मैनेजमेंट का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सांस्कृतिक एवं अकादमिक प्रतियोगिता से छात्र छात्राओं के बीच समाज रचना का जन्म होता है तथा उनके मनोबल में भी वृद्धि होती है। कार्यक्रम के कल्चर कमेटी के सभी सदस्यों पारूल चौहान, प्रीति तोमर, स्नेहा, स्रिस्टी सागर, नीतू और स्वाति का कार्यक्रम सफल बनाने में भरपूर सहयोग रहा।
संस्थान के सचिव डॉ रोहन सिंघल ने नवनिर्वाचित जे.एम.एस. ग्रुप के ‘सांस्कृतिक क्लब’ के सभी पदाधिकारी को बधाई देते हुए सभी छात्रों को कार्यक्रम के अवसर पर प्रोत्साहित करते हुए कल्चरल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया तथा साथ ही आश्वासन दिया कि जे. एम. एस. ग्रुप का मैनेजमेंट अकादमिक व सांस्कृतिक क्रियाकलापों के लिए प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं को अपना पूर्ण सहयोग भविष्य में देते रहेंगे।