जनपद हापुड़ में शहर की सरकार बने तीन महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन, पहली बैठक के दौरान शहर के विभिन्न मुहल्लों में जरूरी कार्यों को कराए जाने के लिए करोड़ों रुपयों के प्रस्तावों पर मुहर लगने के बाद भी अब तक विकास कार्यों के टेंडर जारी नहीं हो सके हैं।
पुष्पा सिंह ने पालिकाध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की थी। शहर के नालों की सफाई, रास्तों की मरम्मत और निर्माण, पथ प्रकाश व्यवस्था सुधारने सहित 100 करोड़ रुपये क़े प्रस्ताव पास हुए थे। लेकिन, पहली बोर्ड बैठक में करोड़ों रुपयों के प्रस्तावों पर मुहर लगने के बाद भी अब तक विकास कार्यों के टेंडर जारी नहीं हो सके हैं। अब सितंबर के पहले सप्ताह में दूसरी बैठक होने की तैयारी शुरू हो गई है।
पालिकाध्यक्ष पुष्पा सिंह का कहना है कि नगर पालिका अधिकारियों के साथ दूसरी बोर्ड बैठक को लेकर चर्चा की जा रही है।