जनपद हापुड़ में शहर में जीएसटी पंजीकरण बढ़ाने के लिए राज्य कर विभाग द्वारा अभियान की शुरूआत की गई है। सेमिनार आयोजित कर व्यापारियों व उद्यमियों को जीएसटी के लाभों के बारे में जागरूक किया जा रहा है और शिविर लगाकर पंजीकरण किए जा रहे हैं।
राज्य कर विभाग अब अभियान चलाकर जीएसटी पंजीकरण की शुरूआत की गई है। इसके लिए व्यापारियों व उद्यमियों के साथ विभाग के अधिकारी सेमिनार आयोजित कर उन्हें रिर्टन भरना भी सिखा रहे हैं। इसके साथ ही अधिकतम पंजीयन कराने के लिए जीएसटी के लाभों के बारे में जागरूक कर प्रोत्साहित कर रहे हैं। 100 से अधिक रेजिस्ट्रशन भी हुए हैं।
जीएसटी विभाग द्वारा लगातार राजस्व बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए समय समय पर अभियान चलाकर जीएसटी चोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है। पिछले माह विशेष अभियान चलाकर जीएसटी फर्मों की जांच व भौतिक सत्यापन भी किया गया और बोगस फर्मों के खिलाफ कार्यवाही कर फर्जी तरीके से क्लेम किया गया, आईटीसी भी वापस कराया गया।
उपायुक्त लालचंद ने बताया कि शिविर में अभी तक सौ से अधिक जीएसटी पंजीकरण कराए गए हैं। अभियान इस माह के अंत तक जारी रहेगा। बाजारों और औद्योगिक क्षेत्रों में शिविर लगाकर अधिक से अधिक पंजीकरण कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।