जनपद में नगर पालिका द्वारा चमरी और लज्जापुरी में सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस देने के दो भवन स्वामियों ने न्यायालय की शरण लेकर कार्यवाही रुकवाने के लिए वाद दायर किया है।
नगर पालिका ने भी कैविट दायर कर अपना पक्ष रखने की गुहार लगाई है। रामलीला मैदान के गेट नंबर-3 से चमरी फाटक से सड़क चौड़ीकरण व निर्माण के लिए नगर पालिका द्वारा चमरी और लज्जापुरी में अतिक्रमण करने वाले 111 मकान मालिकों को नोटिस जारी किए हैं।
जिसके बाद कुछ मकान मालिकों ने सड़क की भूमि पर बने मकान के हिस्से को स्वयं ध्वस्त करना शुरू कर दिया है। बृहस्पतिवार को दो भवन स्वामियों ने सिविल सीनियर डिवीजन न्यायालय में वाद दायर कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही रुकवाने की मांग उठाई है।
एसडीएम / ईओ मनोज कुमार सिंह का कहना है कि भवन स्वामी अवैध निर्माण पर गलत तथ्यों का सहारा लेकर कार्यवाही रुकवाने की मांग कर सकते हैं। इसके लिए प्रथम सुनवाई से पूर्व ही अपना पक्ष रखने के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दायर किया गया है।