जनपद हापुड़ में चंद्रयान-3 के सकुशल चांद पर उतरने के लिए बुधवार को दुआओं का दौर चल रहा था मंदिरों में लोगों ने हवन व पूजा पाठ की तो वही मस्जिद और मजारों में चांद की सेफ लैंडिंग के लिए दुआएं मांगी गई।
गुरुकुल महाविद्यालय तातारपुर में हवन का आयोजन किया गया। गुरुकुल महाविद्यालय ततारपुर के मीडिया प्रभारी आचार्य प्रदीप शास्त्री ने बताया कि चंद्रयान- 3 की सफल लैंडिंग के लिए गुरुकुल के सभी विद्यार्थियों के साथ विशेष मंत्रों से गुरुकुल की यज्ञशाला में यज्ञ कुंड के द्वारा विशेष आहुति प्रदान की गई।
इस अवसर पर गुरुकुल के प्राचार्य डॉ. प्रेमपाल शास्त्री ने विद्यार्थियों को चंद्रयान-3 के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि इसरो ने चंद्रयान 3 को 14 जुलाई 2023 को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लांच किया। इस अवसर पर डॉ शिवकुमार आर्य, मुकुल निर्वाण, देवेंद्र शास्त्री मौजूद रहे।
हापुड़ के मोहल्ला पीर-बहादुउद्दीन स्थित जामिया अरबिया कासिम-उल-उलूम हुसैनिया मदरसे में चंद्रयान- 3 की सफलता पूर्वक लैंडिंग के लिए दुआएं की। इस दौरान मदरसे के बच्चों ने भी दुआएं पढ़ीं। मदरसे के मौलाना मोहम्मद सोहराब मुजाहिद्दीन ने कहा कि देश के लिए यह गर्व की बात है। मौलाना इबादुल ने कहा कि चंद्रयान की सफलतापूर्वक लैंडिंग हो और इसी तरह से हमेशा देश की तरक्की हो।
इस मौके पर कारी मोहम्मद फयाज, मौलाना इबाद उल हक साहब, कारी इस्तियाक साहब, कारी अब्दुल कयूम कारी हलाल, कारी मिन्हाज, मुफ्ती हसन, मास्टर इदरीस, हाफिज़ आबिद, मोहम्मद मेराज, मोहम्मद हुसैन अहमद मौजूद रहे।