जनपद हापुड़ पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किशनगंज निवासी बीटेक के छात्र से युवती ने वीडियो कॉल के दौरान अश्लील वीडियो बना ली। छात्र को ब्लैकमेल करते हुए एक शातिर ने पुलिसकर्मी बताकर हजारों रूपये ठग लिए।
छात्र ने मंगलवार को थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसके व्हाट्सएप पर कुछ दिन पहले एक युवती की वीडियो कॉल आई। इस दौरान युवती ने बात करते हुए छात्र की वीडियो बना ली।
बाद में फोटो से छेड़छाड़ कर युवक से रुपये की डिमांड की गई। युवती के साथी ने साइबर सेल का दरोगा बताते हुए बनाये गए अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी।
जिससे भयभीत होकर युवक ने आरोपी द्वारा बताए गए नंबर पर 15 हजार पांच से रुपये डाल दिए। आरोपी अब दोबारा वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग कर रहे है। पीड़ित ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामला साइबर सेल से जुड़ा है, तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।