जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव में बहन के देवर ने नाबालिग किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म किया। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
दर्ज रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि नौ माह पहले उसकी चचेरी बहन की शादी जिला मेरठ के किला परीक्षितगढ़ के युवक के साथ हुई थी। सोमवार दोपहर बहन का देवर नितिन अपने दोस्त शिवम के साथ उसके घर आया था। दोपहर को उसकी 16 वर्षीय पुत्री घर पर मौजूद थी।
इसी दौरान शिवम ने उसे अकेला देखकर कमरे में खींच लिया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। नाबालिग ने शोर मचा दिया।परिवार के लोगों ने शोर सुनकर आरोपी को कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए भिजवाया।
थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।