जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के गांव देहरा में (पेटीएम एकाउंट) खाता खोलने गए युवक को पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है।
धौलाना कस्बा निवासी कुलदीप सिंह ने बताया कि वह गांव-गांव जाकर दुकानों पर पेटीएम एकाउंट खोलता है। कुछ दिन पहले वह धौलाना थाना क्षेत्र के गांव देहरा में एकाउंट खोलने के लिए गया था। इसी दौरान देहरा निवासी एक युवक ने उसके साथ अभद्रता कर दी। जिसके बाद वह वापस लौट आया।
मंगलवार को एक वह एक बार फिर इस गांव में गया था। तभी आरोपी ने उसे रोक लिया और गाली गलौज करते हुए जमकर पीटा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है।