जनपद हापुड़ के पिलखुवा में मंगलवार को छीपीवाड़ा बाजार में बिजली के खंभे पर जर्जर तारों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जर्जर तारों में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। तारों में आग लगने के कारण चार घंटे बिजली गुल रही।
छीपीवाड़ा बाजार में अधिकांश दुकानें कपड़े की हैं। मंगलवार करीब साढ़े 11 बजे शॉर्ट सर्किट होने से बिजली के खंभे पर तारों में आग लग गई। तड़ तड़ करके आग लग रही थी, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकानदारों ने बाहर लगे कपड़े और सामान को अंदर रखकर दुकानों को बंद कर दिया।
इस दौरान वहां खड़े लोगों में भगदड़ मच गई। ग्राहकों ने इधर-उधर भागकर जान बचाई। करीब एक घंटे तक बाजार में अफरातफरी का माहौल रहा। आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए।
मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया। जिसके बाद ग्राहक और दुकानदारों ने राहत की सांस ली।
एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। सप्लाई को चालू कराने में करीब चार घंटे का समय लगा।