गढ़मुक्तेश्वर में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य के दौरान कार्ट गए हजारों पेड़ के बदले शासन के निर्देश पर एलएंडटी कंपनी ने गढ़ नगर में अल्लाबख्शपुर रोड पर तहसील प्रशासन के साथ सोमवार को नौ हजार पौधे लगाए।
एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में गढ़ क्षेत्र के कई गांवों से होकर गंगा एक्सप्रेसवे निकल रहा है।
उन्होंने बताया कि बेहतर पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण जरूरी है। केवल वृक्ष ही हमें ताजा हवा मुहैया कराते हैं। एक्सप्रेसवे में हजारों हरे पेड़ पौधों का कटान हुआ है। पर्यावरण संतुलन को लेकर एलएंडटी कंपनी के पदाधिकारियों ने गढ़ में अल्लाबख्शपुर के पास महामाई वाली रोड पर नौ हजार पौधे रोपे हैं। इन पौधों की देखरेख एलएंडटी कंपनी करेगी।
एसडीएम अंकित कुमार वर्मा और तहसीलदार सीमा सिंह ने भी पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देते हुए पौधे रोपे।