जनपद हापुड़ में अब गन्ना समिति के सदस्य ऑनलाइन बन सकेंगे।30 सितंबर तक नए किसान गन्ना सप्लाई को लेकर सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।
पेराई सत्र 2023-24 को लेकर गन्ना समिति के नए सदस्य बनने के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। साथ ही पुराने सदस्यों के बांड व गन्ना सर्वेक्षण में त्रुटियों के सुधार को लेकर सट्टा प्रदर्शन का काम चल रहा है। इसमें 30 अगस्त तक त्रुटियों का निस्तारण कराया जा सकता है। 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर नया बांड बनवाया जा सकता है।
इस संबंध में जिला गन्ना अधिकारी सना आफरीन खान ने बताया कि 30 सितंबर तक नए किसान गन्ना सप्लाई को लेकर सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।