जनपद हापुड़ के सिम्भावली में पाइप लाइन डालने के नाम पर जल निगम द्वारा कई गावों के रास्तों को बदहाल कर दिया गया है। जिसके कारण आम जनता को परेशानी पैदा हो रही है।
सिम्भावली क्षेत्र के गांव हरौड़ा, बंगोली, हशूपुर, ढाना आदि गांवों में जल निगम द्वारा टंकी निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। गांवों में घरों तक शुद्व पानी पहुंचाने के लिए विभाग द्वारा रास्तों में जेसीबी से खुदाई कर पाईप लाईन डाल दी गई।
मगर दुर्भाग्य देखिए कि 6 माह से अधिक समय बीतने के बाद भी ठेकेदार अथवा सम्बंधित विभाग द्वारा रास्तों को ठीक नहीं कराया गया। जिसके कारण गांवों में लोगों का निकलना दुश्वार हो रहा है।
कई बार लोगों ने इस सम्बंध में ठेकेदार से शिकायत कर रास्तों को ठीक कराने की मांग की, मगर हर बार चंद दिनों में रास्ता ठीक कराने का आश्वासन देकर मामले को टाल दिया जाता है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है।