जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में सावन के सातवें सोमवार को भगवान भोले का जलाभिषेक करने सावन के सातवें सोमवार वाले कांवड़ियों का ब्रजघाट गंगानगरी में आगमन पर हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारे लगे और हजारों शिवभक्त जल भरकर अपने गंतव्य को लौटे।
अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत समेत अन्य जनपदों में सावन के प्रत्येक सोमवार को भगवान भोले का जलाभिषेक करने की विशेष धार्मिक मान्यता प्रचलित है, जिसके चलते उक्त जनपदों के शिवभक्तों का शनिवार की शाम को ब्रजघाट गंगानगरी में आगमन चालू हो गया था।
रविवार की सुबह से शिवभक्तों का ब्रजघाट गंगा घाट पर रैला उमड़ गया। जो बोल बम के जयघोष लगाते हुए आस्था की डुबकी लगाने के बाद जल भरते दिखाई दिए और आकर्षक ढंग में कांवड़ों को सजाकर उनमें गंगा जल भरकर अपने गंतव्य स्थलों को रवाना होने लगे।
सभी शिवभक्तों में उत्साह दिखायी दिया। जो हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष लगा रहे थे। ब्रजघाट गंगानगरी और नेशनल हाईवे की रंगत शिवमई होने लगी है।