जनपद हापुड़ में सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में एडमिशन से वंचित ऐसे छात्र जिनके पंजीकरण फार्म में त्रुटियां हैं, वह 22 अगस्त तक संशोधन करा सकेंगे। त्रुटि सुधार के लिए छात्रों को अंतिम अवसर दिया गया है। 22 अगस्त के बाद सीसीएसयू पहली ओपन मेरिट जारी करेगी। सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों ने भी कमर कस ली है।
पंजीकरण के दौरान छात्रों ने अपने विषय और कॉलेजों का चयन किया था लेकिन, बहुत से छात्रों के पंजीकरण में कुछ त्रुटियां रह गईं। जिस कारण उन्हें कॉलेजों में प्रवेश नहीं मिल सका और न ही शुरुआती दो मेरिट में इनके नाम आ सके। ऐसे छात्रों को ओपन मेरिट से पहले त्रुटि सुधार के लिए छात्रों को अंतिम मौका दिया गया है।
कॉलेजों में पंजीकरण कराने के बावजूद अभी तक प्रवेश नहीं लेने वाले छात्र-छात्राओं को सीसीएसयू ने आवेदन में खामियों को सही कराने का मौका दे दिया है। छात्र आज से 22 अगस्त तक आवेदन में संशोधन करा सकेंगे। पहले से चुने कोर्स एवं कॉलेजों में संशोधन की छूट नहीं मिलेगी, लेकिन इसके अतिरिक्त बाकी सूचनाओं में सुधार कराया जा सकेगा।
बता दें कि शुरुआती दो मेरिट काफी उच्च अंकों पर लगी हैं, जिस कारण कम अंक वाले छात्र एडेड कॉलेजों में प्रवेश से वंचित हैं। ऐसे छात्र ओपन मेरिट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब यूनिवर्सिटी 22 अगस्त के बाद सीसीएसयू पहली ओपन मेरिट लिस्ट जारी करेगी। इसमें पंजीकरण करने वाले समस्त छात्रों के नाम आएंगे, आसानी से छात्र ऑफर लेटर निकालकर प्रवेश ले सकेंगे।
एडेड के साथ अब सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में भी एडमिशन को लेकर मारामारी रहेगी। बता दें कि एडेड कॉलेजों में बीएससी गणित और बॉयो की सीटें लगभग फुल हो गई हैं, अब बीए और बीकॉम में ही सीटें बची हैं।
प्राचार्य एसएसवी पीजी कॉलेज प्रो. नवीन चंद्र- ने बताया की जिन छात्रों के पंजीकरण फार्म में त्रुटियां हैं, उसमें 22 अगस्त तक सुधार कर लें। यूनिवर्सिटी ने ऐसे छात्रों को अंतिम अवसर दिया है। इसके बाद ओपन मेरिट जारी होगी, जिसके आधार पर छात्रों के प्रवेश होंगे।