जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में पहाड़ों पर बारिश का सिलसिला कुछ कम होने और बिजनौर बैराज से कम पानी छोड़े जाने से क्षेत्र में गंगा का जलस्तर काफी कम हो गया है। बाढ़ की संभावना लगभग समाप्त हो गई है लेकिन, जलभराव से खादर क्षेत्र के ग्रामीणों की मुश्किलें कम नहीं हो पा रही हैं।
दो दिनों से गढ़- ब्रजघाट में गंगा जलस्तर में गिरावट का दौर जारी है। शनिवार की शाम छह बजे ब्रजघाट में गंगा का जलस्तर 198.79 मीटर दर्ज किया गया। बाढ़ नियंत्रण कक्ष मेरठ के अनुसार रविवार की सुबह जलस्तर कम होकर 198.50 मीटर तक पहुंच गया था, लेकिन बिजनौर बैराज से छोड़ा गया पानी क्षेत्र में पहुंचने के बाद शाम तक जलस्तर 198.69 मीटर के निशान पर दर्ज किया गया, जो येलो अलर्ट से चार सेंटीमीटर नीचे है।
वहीं रविवार को बिजनौर बैराज से 92 हजार 447 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे जलस्तर पर विशेष प्रभाव नहीं होगा।
खादर क्षेत्र के गांवों में भरा हुआ पानी अभी कम नहीं हुआ है, जिसके चलते ग्रामीणों के सामने चारे का इंतजाम करना मुसीबत बना हुआ है। किसान एकत्र होकर सुबह घरों से निकलते हैं, जो गढ़ नगर समेत आसपास के क्षेत्रों से घास काटकर चारे का इंतजाम कर रहे हैं।
जलस्तर बढञने से प्रभावित सभी गांवों में खाद्य सामग्री का वितरण कराया जा रहा है। जिन गांवों में अभी सामग्री नहीं पहुंच सकी है, वहां भी राशन भेजा जाएगा। इसके अलावा सभी गांवों में स्वास्थ्य विभाग को शिविर लगाने का भी निर्देश दिया गया है।