हापुड़ जिले की तीनों तहसीलों में 24 प्रतिष्ठानों पर जिला प्रशासन और कृषि विभाग ने छापे मारे। वहीं, दो को नोटिस जारी किया है और दो दुकानदारों को अंतिम चेतावनी दी है।
डीएम के आदेश पर तीनों तहसील क्षेत्रों में कार्यवाही के लिए गठित टीम में हापुड़ तहसील में उप कृषि निदेशक डॉ.वीबी द्विवेदी और तहसीलदार ने 6 दुकानों पर छापा मारा। यहां से उर्वरक के चार नमूने जांच के लिए भरे, दो दुकानदारों को रिकॉर्ड में कमी मिलने पर नोटिस जारी किया गया।
गढ़मुक्तेश्वर तहसील में जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार और तहसीलदार ने जांच की। 11 प्रतिष्ठानों पर छापा मारा, दो उर्वरक के सैंपल जांच के लिए भरे। एक दुकानदार के यहां पॉश मशीन में बिक्री किए गए उर्वरकों का रिकॉर्ड नहीं मिला। स्टॉक रजिस्टर भी मौजूद नहीं था। इस पर दुकानदार का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया।
धौलाना में अपर जिला कृषि अधिकारी और तहसीलदार धौलाना ने सात प्रतिष्ठानों पर छापा मारा, तीन उर्वरक के सैंपल एकत्र किए गए। रिकॉर्ड में कमी पाए जाने पर दो को चेतावनी जारी की और एक दुकानदार का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया।
जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार- ने बताया की उर्वरकों की बिक्री का रिकॉर्ड पूरा होना जरूरी है। पॉश मशीन में हर कट्टे की बिक्री का रिकॉर्ड होना चाहिए। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।