जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में सावन मास के सातवें सोमवार के लिए मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, बदांयू, संभल की तरफ से शिवभक्त ब्रजघाट पहुंचकर जल भरेंगे। इसके लिए शनिवार शाम से नेशनल हाईवे- 9 पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा और वाहनों को डायवर्ट कर बुलंदशहर की तरफ से मुरादाबाद की ओर निकाला जाएगा।
सीओ यातायात स्तुति सिंह ने बताया कि ब्रजघाट में शनिवार की शाम से शिवभक्तों का आवागमन शुरु हो जाएगा। अमरोहा की तरफ से शिवभक्त ब्रजघाट पहुंचेंगे। गंगा जल भरने के बाद वहां से अपने गंतव्य को लौटना शुरु करेंगे। हाईवे-9 पर कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
सीओ ने कहा कि दिल्ली, नोएडा की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को सोना पेट्रोल पंप से बुलंदशहर की तरफ से निकाले जाएंगे। वहीं गढ़ में स्याना चौपला से स्याना रोड की तरफ भेजे जाएंगे। अमरोहा की तरफ किसी भी भारी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
नेशनल हाईवे पर लगाए सभी बैरियरों पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है, जिससे कांवडिय़ों की सुरक्षित ढंग से आवागमन कराया जा सके। कांवड़ियों के आवागमन को लेकर यह व्यवस्था लागू रहेगी। किसी भी शिव भक्त को कोई परेशानी नहीं होगी।