जनपद हापुड़ में रक्षा बंधन से पूर्व अधिकांश ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं। लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 50 से 60 के तक पहुंच गई है। ऐसे में पर्व पर घर जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर त्योहार स्पेशल ट्रेन के ठहराव कराने की मांग उठाई है।
रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाया जाएगा, अधिकतर लोग त्योहार अपने घर पर मनाते हैं। इसके लिए लोग घर जाने के लिए तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए ट्रेनों में टिकट आरक्षित कराने वालों की संख्या में एक सप्ताह में कई गुना तक बढ़ गई है। रक्षाबंधन त्योहार पर ट्रेनों में अभी से लंबी वेटिंग चल रही है। इससे ऐसे यात्रियों की चिंता बढ़ गई है जिन्होंने अभी रक्षाबंधन पर घर जाने के लिए ट्रेनों में टिकट बुक नहीं कराया था।
एक सप्ताह में टिकट आरक्षित कराने वालों की संख्या पिछले सप्ताह के मुकाबले कई गुना तक का इजाफा हुआ है। लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग की सूची 50 से 60 का आंकड़ा पार कर चुकी है।
दिल्ली से बिहार जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस, सत्यग्रह एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सीटों की वेंटिंग 60 से 80 तक पहुंच गई है। इसके अलावा काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, नौचंदी एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस, फैजाबाद एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में सिर्फ एसी सीट ही उपलब्ध हो पा रही हैं। इन ट्रेनों में स्लीपर कोच में आरक्षित सीट फुल हो गई हैं।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व के कारण लोगों ने पहले से ही सीट आरक्षित करानी शुरू कर दी थी, जिसके कारण अधिकतर ट्रेनों में सीटों की लंबी वेटिंग चल है।