जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में बिजनौर बैराज से अधिक पानी छोड़े जाने के कारण गंगा नदी उफान पर है। जिसके कारण खादर क्षेत्र के दो प्राथमिक विद्यालयों और मेला मार्ग पर भी पानी भर गया गया है। जिस कारण दो स्कूल बंद कराए है।
खादर क्षेत्र के सैकड़ों लोग रोजाना गढ़ से खरीदारी करने आते-जाते हैं, रास्तों में पानी भरने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गढ़ शहर से खादर क्षेत्र के गांव रेते वाली मढ़या, काकाठेर की मढ़या, कल्याण वाली मढैय़ा, कुदैनी की मढैया, चक लठीरा, गड़ावली, रामपुर सिंह की मदैया को जाने वाले मुख्य मेला मार्ग पर करीब तीन फुट पानी है।
आवागमन भी प्रभावित हो रहा है जिस कारण वहां से पैदल आने जाने वालों की जान मुसीबत में आ गई है। बाढ़ की आशंका से ग्रामीणों में दहशत है। जलस्तर बढने के कारण खादर क्षेत्र के गांव कुदैनी की मढ़या और काकाठेर की मढैया में स्थित प्राथमिक विद्यालयों में करीब दो फुट पानी भर गया है। जलभराव के कारण शिक्षकों ने दोनों स्कूलों को बंद करा दिया।
वहीं, उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अन्य विद्यालयों में भेजकर पढ़ाई कराई। खंड शिक्षा अधिकारी पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि जलभराव के कारण सुरक्षा की दृष्टि से स्कूलों को बृहस्पतिवार को बंद रखा गया। पानी कम होते ही स्कूलों में कक्षाएं शुरु कर दी जाएंगी।
एसडीएम अंकित कुमार वर्मा- ने बताया की खादर क्षेत्र के गांवों में अलर्ट जारी किया जा चुका है। तहसील मुख्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम बाढ़ चौकियों के संपर्क में है। शुक्रवार (आज) से कुदैनी की मढ़या और काकाठेर में खाद्य सामग्री का वितरण भी कराया जाएगा। वहीं स्वास्थ्य और पशु चिकित्सा विभाग को भी गांवों में शिविर लगाने का निर्देश दिया गया है।