13 अगस्त को पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में युवती ने बताया कि गांव के ही एक युवक ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली थी। जिसे दिखाकर लगातार उस पर शादी का दबाव बनाया जा रहा था। शादी से मना करने पर उसका वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई।
जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव में 13 अगस्त को पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में युवती ने बताया कि गांव के ही एक युवक ने, उसकी अश्लील वीडियो बना ली थी। जिसे दिखाकर लगातार उस पर शादी का दबाव बनाया जा रहा था। शादी से मना करने पर उसका वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। काफी मिन्नत की लेकिन आरोपी युवक नहीं माना उसने वीडियो वायरल कर दी।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। मामला गांव का होने के चलते आपसी सुलह की बात उठने लगी। इस पर 14 अगस्त को गांव में पंचायत रखी गई। जिसमें युवक को सरेआम चप्पलें मारने का फरमान जारी हुआ। युवक हाथ नीचे करे खड़ा रहा, युवती ने डेढ़ मिनट के वीडियो में युवक के चेहरे पर 15 चप्पल मारी। इतना ही नहीं युवती के एक परिजन ने युवक की शर्ट भी उतार दी। आरोपी को अर्द्धनग्न भी किया गया।
सरेआम गांव में इस तरह की घटना हुई, लेकिन पुलिस को इस मामले की भनक तक नहीं लग सकी। जबकि पंचायत से एक दिन पहले ही युवती ने मुकदमा भी दर्ज करा दिया था।
आश्चर्य की बात यह है कि बहादुरगढ़ थाना में छेड़छाड़, वीडियो वायरल करने संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज है, लेकिन पुलिस ने आरोपी को नहीं पकड़ा। यही कारण रहा कि गांव में पंचायत में युवक को पीटा गया। बताया जा रहा है कि पिटाई के बाद से युवक दिमागी तौर पर परेशान है, जिसे अस्पताल में भी भर्ती कराया गया हैं।
एएसपी मुकेश मिश्र- ने बताया की इस मामले में युवती की तहरीर पर पहले ही रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। गांव में पंचायत का मामला जानकारी में नहीं है। मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी।