जनपद हापुड़ के पिलखुवा में कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद में डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, मूर्ति विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया।
गांव गालंद में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने पर हंगामा हो गया। एक पक्ष द्वारा विरोध करने पर विवाद बढ़ गया। सूचना मिलने पर सीओ वरुण मिश्रा और एसएचओ नीरज कुमार ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। प्रशासनिक अधिकारियों की अनुमति के बाद ही मूर्ति स्थापित करने की हिदायत दी।
वहीं पुलिस ने डॉ. आंबेडकर की मूर्ति को भवन स्थित कमरे में रखवाया गया। गांव गालंद में भीमराव आंबेडकर भवन है। गांव निवासी एक पक्ष के लोग भवन पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करना चाहते है। बुधवार को जब वह मूर्ति लगवाने लगे तो दूसरे पक्ष ने विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। माहौल बिगड़ता देख मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर सीओ वरुण मिश्रा और एसएचओ नीरज कुमार ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। वहीं, गांव के दो पक्षों में तनाव को देखते हुए पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि ग्रामीणों को समझा कर मामला शांत कराया दिया है। अनुमति के बाद ही बाबा साहेब की मूर्ति स्थापित करने की हिदायत दी गई है। बाबा साहेब की मूर्ति को भवन स्थित कमरे में रखवा दिया गया है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस गश्त बढ़ाई गई है।