जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर गांव मानचौक निवासी एक एक छात्र से शातिर ठगों ने खुद को रिश्तेदार बताकर 35 हजार रुपये ठग लिए। छात्र ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
गांव मानकचौक निवासी छात्र दीपांशु ने बताया कि 14 अगस्त को उसे एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। जिसने पहले खुद को रिश्तेदार बताकर पूरे परिवार के बारे में जानकारी दी और हाल चाल जाना। ठगों ने छात्र को अपनी बातों में उलझकर पुरी तरह से रिश्तेदार होने का यकीन दिलाया।
जिसके बाद साइबर ठगों ने छात्र को अपनी बातों में फसाकर उससे मदद के नाम पर अपने खाते में पहले 25 हजार रुपये पेटीएम के माध्यम से डलवाए। जिसके बाद दो बार में 10 हजार रुपये और डलवाए गए। कुल मिलाकर छात्र के खाते से 35 हजार रुपये की धनराशि से ट्रांसफर करा ली गई।
जिसके बाद छात्र ने अपने रिश्तेदार को कॉल करनी चाही, तो संपर्क नहीं हो पाया। जिसके बाद उसे अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ, और पीड़ित ने साइबर क्राइम पोर्टल और कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
सीओ आशुतोष शिवम का कहना है कि संबंधित मामले में साइबर सेल को अवगत कराकर जांच के बाद जल्द ही साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।